सोनभद्र। पुलिस लाईन सभागार में गुरुवार को कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के अल्पसक्षम वर्ग के युवकों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस एवं अन्य राजकीय विभागों में सेवायोजन की तैयारी हेतु निःशुल्क 20 दिवसीय कैप्सूल कोर्स द्वितीय चरण का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन पुलिस अधीक्षक राम प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरूण कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन डॉ0 अवधेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन व प्रतिसार निरीक्षक रेडियो आदि मौजूद रहे।
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर
